वैसे तो शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होती है बावजूद इसके दुनिया में बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हैं। आज-कल शराब पीना स्टेटस सिंबल बन गया है। लोग अपना स्टेटस मेन्टेन करने के लिए भी शराब पीते हैं। आजकल स्कूल जाने वाले बच्चो से लेकर बूढ़ो तक सभी शराब का सेवन करते हैं और बड़े-बड़े दिग्गज अपने घर के मेहमानों के सामने महंगी से महंगी शराब परोसते हैं, ताकि उनका रुतबा बढ़े। अगर आप शराब पीते है तो आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब (Most Expensive Alcohol) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में अपने सुना भी नहीं होगा और उनकी कीमत जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे।
1. टकीला ले .925
इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है टकीला ले .925 (Tequila Ley .925) का। इस शराब की बोतल में 6400 हीरे जड़े हुए हैं। इस शराब को मेक्सिको में लॉन्च किया गया था। इस शराब की बोतल की कीमत करीब 25 करोड़ रूपए है,लेकिन 6400 हीरों से जड़ी इस शराब की बोतल को आज तक किसी ने नहीं खरीदा है।
2. डीवा वोदका
ये शराब दूसरे नंबर पर आती है। हर बोतल के बीच में एक अलग तरह का सांचा होता है। जिसमें स्वरोस्की क्रिस्टल (Swarovski Crystals) रखे होते हैं। इनका इस्तेमाल ड्रिंक को गर्निश करने में किया जाता है। इस बोतल की कीमत 7 करोड़ 30 लाख रुपये है। इसकी एक बोतल की कीमत में 15 किलो सोना आ सकता है।
3. डैलमोर 62
इसका नाम है डैलमोर 62 । इसे दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की माना जाता है। ये इतनी महंगी कि आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं। इस व्हिस्की (Whisky Price) की एक बोतल की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
4. अममांड डी ब्रिगनैक मीडास
इस शराब का नाम है अमांडा डी ब्रिगनैक मिडास। इसे दुनिया की सबसे महंगी शैंपेंन (Champagne) माना जाता है। इस शैंपेन की बोतल का साइज काफी बड़ा है। इस शैंपेन की कीमत (Champagne Price) 1 करोड़ 40 लाख रुपये से भी ज्यादा है। यह दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती है।
5. पेनफोल्ड्स एम्पूल
पांचवे नंबर पर आती है पेनफोल्ड्स एम्पूल (Penfolds Ampoule) । ये सबसे महंगी रेड वाइन (Red Wine) है। पेन की शेप जैसी बॉटल में आने वाली इस वाइन की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है।