संसद में सुरक्षा के चूक से जुडे मामले पर आज दूसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। विपक्ष ने संसद ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को कुछ मिनट के बाद ही स्थगित कर दिया गया। इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि संसद की सुरक्षा में जो चूक हुई है उस पर भाजपा को जवाब देना चाहिए।
स्पीकर ओम बिड़ला ने जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू की वैसे ही विपक्ष के सांसद वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान और इस्तीफे की मांग की। JDU सांसद ललन सिंह ने भी एक बडा आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर संसद में घुसने वाले मुसलमान होते तो बीजेपी हंगामा मचा देती।
सुरक्षा से जुडे मुद्दे को लेकर जब संसद में हंगामा शुरू हुआ तब विपक्ष के 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया और सरकार से सवाल भी किए। विपक्ष का कहना है कि सरकार दोनों सदनों में विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रही है। इस दौरान विपक्ष ने गांधी की प्रतिमा के सामने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद रही।
इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा और बडे आरोप लगाए। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सांसदों को संसद छोडने के लिए कहा जा रहा है। अब विपक्ष के पास कुछ नहीं बचा है। वहीं डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा कि भाजपा सिर्फ यही कहती है कि केवल वे ही देश की रक्षा कर सकते है लेकिन वे संसद की भी रक्षा नहीं कर पा रहे है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि स्पीकर ने जो निर्देश दिए है उसकी पालना की जाएगी। मामले को लेकर जांच चल रही है।