कांग्रेस ने श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर सहानुभूति कार्ड खेला है और इस सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह कुन्नर को चुनाव मैदान में उतारा है। रुपिंदर ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा ने इस सीट से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को चुनावी मैदान में उतारा है। दरअसल 19 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हुए और लेकिर अब श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान होगा। इस सीट पर चुनावी कार्यक्रम की बात करें तो 19 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है 20 दिसंबर को नामांकन की जांच के बाद 22 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 5 जनवरी को मतदान के बाद 8 जनवरी को मतगणना होगी।
श्रीकरणपुर सीट पर परीक्षा
राजस्थान में भाजपा की सरकार बन चुकी है और भाजपा के नए सीएम भजनलाल के लिए भी परीक्षा की घडी होगी। अगर ऐसे में भाजपा ये सीट जीतती है तो भजनलाल केंद्र के सामने इस जीत को पेश करेंगे। ऐसे में अगर कांग्रेस जीतती है तो वह सरकार के बनते ही उसके खिलाफ इसे जनता के माहौल के तौर पर प्रचारित करेगी। इससे पहले सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद उनके बेटे मनोज कुमार, वल्लभनगर से गजेंद्र शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत, सहाड़ा से कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री त्रिवेदी और सरदारशहर से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को टिकट दिया था।