राजस्थान में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर आज पुनर्मतदान हो रहा है, दरअसल बूथ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां वापस मतदान हो रहा है लेकिन EVM में कैद उम्मीदवारों की किस्मत और हार-जीत को लेकर 4 जून को फैसला होगा, लेकिन नतीजों से पहले उम्मीदवार तमाम तरीके के हार-जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है यह तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा, लेकिन फलोदी बाजार में चल रही चर्चाओं ने उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ा दी है
ऐसे में राजस्थान की वो दो सीट है जिन पर फलोदी सट्टा बाजार ने फिर एक बार अपने भाव में बदलाव किया है और वहां के उमीदवारों की चिंता बढ़ा दी है और वो दो सीट है मारवाड़ की जोधपुर सीट और दूसरी टोंक-सवाई माधोपुर
जोधपुर लोकसभा सीट इस पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस की ओर से करण सिंह उचियारड़ा मैदान में हैं, दोनों प्रत्याशी ने इस पर जीत के लिए पूरा दमखम लगाया है, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी इस दौरान शेखावत पर बयानबाजी में हावी नजर आए, लेकिन फलोदी के बाजार में एक बार फिर से यहां बीजेपी के उम्मीदवार की स्थिति मजबूत बताई है, फलोदी बाजार में बीजेपी का भाव 25-30 पैसे और कांग्रेस का भाव 3-4 रुपए है, दरअसल फलोदी सट्टा बाजार जितना भाव कम होता है उतनी जीत की संभावना अधिक होती है.
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट इस सीट पर दूसरे चरण में सबसे कम मतदान हुआ, यहां से कांग्रेस की तरफ से हरीश मीणा और बीजेपी की ओर से सुखबीर जौनपुरिया मैदान में हैं, इस बार इस सीट पर जौनापुरिया के खिलाफ विरोध भी देखने को मिला है, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत के लिए पूरा दम लगाया है, यह सीट पायलट का गढ़ मानी जाती है, फलोदी का बाजार अभी इस सीट पर कुछ भी समझ नहीं पा रहा है, क्योंकि यहां कांटे की टक्कर है और किसी भी प्रत्याशी के जीतने की संभावना है, यहां पर दोनों ही प्रत्याशियों का भाव 1-1 रुपए चल रहा है
इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस से सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के करीबी चुनावी मैदान में है और पायलट ने दोनों ही नेताओ के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किये थे तो ऐसे में इन सीटों कांग्रेस की जीत के साथ पायलट की साख भी दाव पर लगी है