जयपुर (संदीप अग्रवाल): कहने को तो राजस्थान (RAJASTHAN) में बीजेपी (BJP) ने पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। लेकिन अभी तक पार्टी सीएम चेहरा (RAJASTHAN CM FACE) घोषित नहीं कर पाई। ऐसे में प्रदेश में मंगलवार को हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (SUKHDEV SINGH GOGAMDI MURDER CASE) की घटना ने बीजेपी की हेडेक बढ़ा दी है। ऐसे में बीजेपी अब एक तरफ राजस्थान का सीएम चेहरा तलाशने में जुटी है तो दूसरी ओर राजपूत समाज (Rajput community united) को एकजुट बनाए रखने के भी प्रयास करती नजर आ रही है। अब इसी बीच वसुंधरा राजे का अचानक दिल्ली पहुंचना प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल ये है कि आखिर राजस्थान का सरदार होगा कौन!
राजस्थान में भारी भाजपा की जीत के बाद राजस्थान में सीएम पद की कमान कौन सभांलेगा, इसे लेकर पार्टी में मंथन और मीटिंग का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) कल देर शाम की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गई हैं। हालांकि जयपुर और दिलली एयरपोर्ट पर मीडिया ने दिल्ली पहुंचने का कारण पुछा तो वसुंधरा ने अपनी पुत्रवधु से मिलने के लिए आना बाताया। किंतु राजनीति हल्कों (political circles) में इसे सियासी तूल दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज वसुंधरा राजे आज कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रही है। तो वहीं आज ही वसुंधरा राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अद्यक्ष जेपी नड्डा (JP NADDA) से भी मुलाकात करेंगी। बता दें कि राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिले भारी बहुमत के बाद सीएम पद की बड़ी दावेदारों में से एक हैं।
इस वक्त ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजे जेपी नड्डा से मुलाकात में सीएम फेस को लेकर चर्चा कर सकती है। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे जब कल एयरपोर्ट से निकली उस दौरान उन्होंने दिल्ली की यात्रा को पारिवारिक बताया था उन्होंने कहा था कि वह अपनी बहू से मिलने दिल्ली आई हैं।
झालरापाटन सीट (Jhalrapatan seat) से विधानसभा चुनाव जीतने वाली वसुंधरा राजे इस समय भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक वह 2 बार राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं। इतना ही नहीं राजस्थान में पिछला चुनाव भी वसुंधरा के चेहरे पर ही लड़ा गया था।
राजस्थान में सीएम पद की रेस में इस बार कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें वसुंधरा राजे के अलावा महन्त बालकनाथ योगी (Mahant Balaknath Yogi), दीया कुमारी (Princess Diya), किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का नाम शामिल है।