हमारा नेता कैसा होना चाहिए,,,,किसकी बनेगी सरकार,,,,3 दिसंबर को पता चल जाएगा की अगले पांच साल तक सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठकर राज करेगा,,,,खैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की सत्ता की कमान कौन संभालेगा,,,,
लेकिन चुनाव के नतीजे आने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी जीत-हार का गुना भाग करने में जुट गई है,,,,सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा इस बार करीब 72 सीटों पर अपनी जीत का दावां कर रही है,,,तो वहीं कांगेस 65 सीट पर अपनी जीत पक्की मान रही है,,,,,लेकिन इस बार करीब 47 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच काटें की टक्कर है,,,,,तो कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी है,,,,
भाजपा की बात करे तो इन सीटों में से भाजपा को बहुमत तक पहुंचने के लिए करीब 28 सीटें जितनी होगी,,,,और कांग्रेस को करीब 35,,,,लेकिन इस बार 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस का आंकलन ये भी कहता है कि इस बार करीब 15 सीटें अन्य पार्टियों के खाते में जा सकती है,,,,,
दोनों मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस अपनी जीत हार के अंतर का अनुमान लगा रहे हैं,,,,अगर उन 47 सीटों की बात करे जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है तो कांग्रेस पार्टी का अनुमान यह कहता है कि उन 47 सीटों में से कम से कम 70 प्रतिशत समीकरण पार्टी के पक्ष में है,,,,वहीं अगर बीजेपी की बात करे तो पार्टी को उम्मीद है कि उन 47 सीटों में से पार्टी को कम से कम 60 प्रतिशत पर जीत मिलेगी,,,,
बात करे 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की,,,,तो आपको बता दें उस समय 29 सीटों पर जीत का अंतर 4 हजार वोटों से कम रहा था,,,,जिसमें से भाजपा ने 14 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी,,,,और 3 सीटें दूसरी पार्टियों को मिली थी,,,
25 नवंबर को राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान हुआ,,,,उस दिन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया,,,,3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो जाएंगे,,,,और उस दिन पता चल जाएगा की आने वाले पांच साल तक सत्ता की कमान, सत्ता की बागडोर कौन संभालेगा,,,,,जनता का समर्थन जिसको भारी मतों से जाएगा, सत्ता की कुर्सी पर जीत के साथ लौटकर वहीं आएगा,,,,,