राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय कुमार बैरवा पर खुली कार में रील बनाने पर परिवहन विभाग की और से सात हजार रूपये का चालान काटा गया है। पिछले दिनो सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद सरकार पर कार्यवाही का बडा दवाब था। चिन्मय कुमार बैरवा के साथ कांग्रेस के नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का पुत्र कार्तिकेय भारद्वाज भी रील में नजर आ रहा था। दौनो खुली कार में घुम रहे थे और आगे पुलिस की गाडी एक्सकॉर्ट करती हुई नजर आरही थी। इसी को लेकर सरकार पर बडा दवाब था। इसी को लेकर परिवहन विभाग ने कार्यवाही की।
जयपुर RTO का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एआरटीओ प्रकाश टहलियानी ने कहा कि तेज रफ्तार में वाहन चलाने और सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे चिन्मय बैरवा और कार्तिकेय भारद्वाज का 7-7 हजार का चालान किया है. गाड़ी को अनाधिकृत रूप से परिवर्तन करने पर वाहन मालिक कार्तिकेय भारद्वाज को परिवहन विभाग ने नोटिस दिया है.गाड़ी नंबर RJ-19C-1394 की आरसी भी जब्त की गई है. एआरटीओ ने कहा कि चिन्मय कुमार बैरवा बालिग है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी है, जो 24 जून 2024 को जारी हुआ है.
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर तीन धाराओं के तहत चालान कटा है लगा पहला जुर्माना 5 हजार रुपए का है, जो बिना अनुमति के गाड़ी को मॉडिफाई कराने पर लगाया गया है। वहीं, दूसरा जुर्माना 1000 रुपए का है जो सीट बेल्ट ना लगाने को लेकर लगाया गया है और तीसरा जुर्माना भी 1 हजार रुपए का है, जो हाथ में मोबाइल लेकर गाड़ी चलाने के लिए लगाया गया है।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पुरे मामले पर सफाई देते हुुए कहा था की ऐसी कोई बात नहीं है। इसमें उनके बेटे का कोई दोष नहीं है। बैरवा ने यह भी कहा कि पुलिस की जीप एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी बल्कि वह तो सुरक्षा की दृष्टि से उसके पीछे चल रही थी लेकिन इस मसले के बाद बैरवा निशाने पर आ गए और पार्टी स्तर पर भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। अगर कोई बेवजह तूल देता है तो उसकी मर्जी, लेकिन मेरा बेटा सीनियर स्कूल में पढ़ता है. वो अपने स्कूल के दोस्तों के साथ था.