राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमों में खलबली जैसी स्थिति देखने को मिल रही है सूत्र यह भी कह रहे हैं की दोनों पार्टियों ने बागी निर्दलीय और अन्य दलों को साधने के अंदर खाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं इस बीच पूर्वी राजस्थान में मजबूत पकड़ रखने वाली बसपा पार्टी का बड़ा रिएक्शन सामने आया है..बसपा ने दावा किया है कि राजस्थान में जिस तरह पार्टी ने चुनाव लड़ा है उसे देखते हुए करीब आधा दर्जन सीटों पर बसपा जीतकर आएगी।
बसपा ने साफ कर दिया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार ये कहती हुई नजर आयी है कि लगातार बसपा ने दो बार कांग्रेस को समर्थन देने का काम किया है,2008 की बात हो या फिर 2018, दोनों बार बसपा ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया। लेकिन दोनों बार कांग्रेस ने बसपा के विधायकों को तोड़ने और खरीदने का काम किया। ऐसे में इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि इस बार जो भी विधायक जीतकर आएंगे उनका समर्थन किसी भी पार्टी को बिना शर्त के नहीं दिया जाएगा। जीते हुए विधायकों को मंत्री बनवाया जाएगा,और समर्थन भी उसी पार्टी को दिया जाएगा जो सत्ता में बसपा के विधायकों को शामिल करेगी।