आज प्रदेश भर के युवा ट्विटर पर एक अभियान चला रहे हैं। जिसमें वे सरकार से गुहार लगा रहे है। राजस्थान बेरोजगार महासंघ सहित प्रदेश के युवाओ ने ट्विटर पर #एक_लाख_नौकरी_दो का हैसटैग चलाते हुए सरकार से मांग की है।
युवाओं और बेरोजगारों ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट के दौरान गहलोत सरकार ने एक लाख नई भर्ती की घोषणा की थी।
आज #एक_लाख_नौकरी_दो का हैसटैग भारत देश में टॉप ट्रेंड कर रहा है।