प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को उदयपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने यहां जनसुनचाई करते हुए आमजन के परिवादों को सुना एवं सबंधित अधिकारियों को इन परिवादों का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
दौरे के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सलूंबर के लालपुरिया गांव पहुंचे जहां दिवंगत सलूंबर विधायक स्व.अमृतलाल मीणा के निवास पर पहुंचकर स्व. विधायक मीणा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। उन्होंने शोकसभा में शामिल होकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मीणा का आकस्मिक निधन होना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। स्व.मीणा जनजाति अंचल में समाजसेवा और जनता के हित में सदैव तत्पर थे। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री वहां से ऋषभदेव पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की और जैन मुनि पुलक सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जैन संत ने मंत्री को साहित्य पुस्तके भी भेंट की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। यहां से शिक्षा मंत्री दिलावर पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा के निवास पर भी पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी।