25 नवंबर, शनिवार को पीएम मोदी ने बेंगलुरु में तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरने के बाद उन्होंने लिखा, ‘तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान भरी। ये अनुभव अविश्वनीय और गज़ब का रहा। इस उड़ान से देश की स्वदेशी ताक़त पर मेरा विश्वास और गहरा हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘मैं आज तेजस में उड़ान भर बड़ा आज महसूस कर रहा हूं और अब कहना चाहता हूं कि हमारी मेहनत और लगन की वजह हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।