राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज आज से राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगाज हो गया है ये समिट 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा । जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान देश विदेश के कई उधोगपति मौजुद रहै। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। वही प्रधानमंत्री ने भी इस समिट को राजस्थान और देश के विकास के लिए महत्वपुर्ण बताया।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। हमने राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65% बढ़ाया है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आगे का रास्ता दिखाया है और बार-बार यह माना है कि राजस्थान अच्छा कर सकता है और यह एक विश्वसनीय राज्य है वही उन्होने कहा की प्रधानमंत्री जी ने हमारे मुख्यमंत्री जी को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं, इसका मतलब यह है कि पूरी सरकार ने मिलकर गहलोत सरकार के बाद 1 साल में जो बदलाव किए हैं, वो रंग लाए हैं, वहीं पीएम मोदी ने आज जो कहा है उन कदमों पर चलेंगे तो इसका फायदा हमारी जनता को मिलेगा ।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान भजनलाल सरकार में उधोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "आज राजस्थान के लिए एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से बिजनेस लीडर्स, जो आज तक दूसरे राज्यों में बिजनेस करते थे, दूसरे देशों में जाते थे, आज राजस्थान ने अपने दरवाजे खोले हैं लालफीताशाही को हटाकर रेड कार्पेट बिछाया हैं। हमें विश्वास है कि हमारा संकल्प है कि राजस्थान का हर युवा किसान और हर महिला के हाथ में काम आएगा, बिजनेस बढ़ेगा और आर्थिक मजबूती बढ़ेगी। राजस्थान में 15 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था, जो पिछली सरकार छोड़ कर गई थी, अगले 4 साल में उसे 30 लाख करोड़ के पार ले जाने का हमारा संकल्प है। आज बहुत चर्चाएं होंगी, विशेषज्ञ होंगे और बिजनेसमैन होंगे, सरकार होगी सब आपस में बैठकर चर्चा करेंगे। अलग-अलग कैंप होंगे जिसमें नई चीजें निकलकर आएंगी। हम और चीजों को अपनाएंगे ताकि राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ सके।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिए उन्होंने बताया कि क्या-क्या और कैसे करना चाहिए। सभी निवेशक जो इस समिट में आए हैं वे बहुत उत्साहित हैं। सब चाहते हैं कि राजस्थान में काम किया जाए। राजस्थान पूरी तरह तैयार है। हम 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' और 'सिंगल विंडो क्लीयरेंस' पर ध्यान देंगे। वही उन्होने कहा की यहां संभावनाएं बहुत है। सभी निवेशकों में उत्साह हैराजस्थान के लिए यह सुनहरा पल है पर्यटन में बहुत सारा निवेश आएगाहर प्रकार का पर्यटन राजस्थान में बढ़ने वाला है.