राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज हरियाणा के भिवानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ के समर्थन में मानहेरू गांव में आयोजित 'जनसभा' को संबोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित सम्मानित जनों से आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में अधिकाधिक भागीदारी लेने और भाजपा को विजयी बनाकर विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने का आवाह्न किया।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हरियाणा की प्रगति के सफर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सशक्त नीतियों और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व का योगदान अभूतपूर्व है। इस बार, एकजुट होकर भाजपा को अपना समर्थन दें और फिर से एक बार कमल खिलाकर हरियाणा को एक नई पहचान दें। वही उन्होने कहा की हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनेगी और यह तीसरी बार होगा जब पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में न सिर्फ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी है।
वही सभा को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा की सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास केवल भाजपा के शासन में ही संभव हुआ है। वही उन्होने कहा की घनश्याम सराफ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि वे विजयी होते हैं तो वे क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है और इसके लिए हर एक कार्यकर्ता को पूरी मेहनत से जुटना होगा। उन्होने कहा की आगामी चुनाव में बीजेपी को विजयी बनाएं ताकि क्षेत्र में विकास की रफ्तार बनी रहे और जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे।