नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज एसएमएस अस्पताल में भांकरोटा हादसे में घायलों का हाल जानने पहुंचे वही इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करतें हुए कहा की सीएम को खुद इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। डिप्टी सीएम इस इलाके से आते हैं, जिनके पास कई महकमे हैं। किसी न किसी व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं. आगे पता नहीं क्या-क्या होगा. इस राजस्थान को ईश्वर ही बचाए।
वही सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सांसद कोष सें बर्न यूनिट की सुविधाओं के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपए की घोषणा की वही उन्होने कहा की भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं आगे पता नहीं क्या-क्या होगा। इस राजस्थान को ईश्वर ही बचाए कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठ गई है। कांग्रेस जिस तरह से पेपर लीक कराए जिस तरह की घटनाएं घटी। कांग्रेस वाले लड़ नहीं रहे हैं वे कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे तो भाजपा वाले डरा देते हैं कहते हैं, हम तुम्हें अंदर करा देंगे बस वे चुप हो जाएंगे।"
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग की वही उन्होने कहा की इस मामले में लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बार-बार ऐसे हादसे होना, किसी की लापरवाही उजागर करते हैं. इस मामले में नियमों की अवहेलना हुई है। गैस टैंकरों के लिए नियम बने हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हुई है. इसके लिए NHAI के साथ साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति कह रहा कि किराया ले लो, लेकिन मुझे बचा लो। इससे पता चलता है कि आज भी पूरी आजादी नहीं मिली है। हम यहां पॉलिटिकल माइलेज लेने नहीं आए हैं। वही उन्होने भजनलाल शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा की मैं इस घटना के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को जिम्मेदार मानता हूं. उन्होंने जिस दिन से शपथ ली है, तभी से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सुरेंद्र सिंह नहीं आते तो उनके काफिले में भी बड़ी घटना होती. यह क्या पैकेज दिया है आपने, हमने कहा कि करोड़ रुपए दिए जाने चाहिए। इससे सरकार को क्या फर्क पड़ जाएगा? लेकिन जो चला गया, उसको तो दिक्कत होगी।