अरविंद केजरीवाल लगातार अपने बयान के लिए चर्चा में रहते आए हैं और उनके नेता भी चर्चा का विषय ही रहे हैं। इस बार चर्चा है पीएम मोदी डिग्री विवाद को लेकर।
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के फैसले को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। केजरीवाल ने पुनर्विचार याचिका में कहा था कि गुजरात यूनिवर्सिटी के दावे के अनुसार डिग्री वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। वहीं गुजरात यूनिवर्सिटी ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
गुजरात हाई कोर्ट ने इस पर कहा था कि शैक्षिक योग्यता से ज्यादा नेता के ‘चरित्र’ और लोगों के कल्याण के प्रति उसकी चिंता मायने रखती है।