द नगरी न्यूज़ डेस्क : भजनलाल सरकार अपना पहला बजट 10 जुलाई को विधानसभा में पेश करेगी लेकीन उस से पहले कांग्रेस ने कल यानि 9 जुलाई को विधायक दल की बैठक जयपुर के एक होटल मे करने जा रही है। बेठक मे भजनलाल सरकार को घेरने की तैयारी होगी। वही बैठक मे इंडिया अलायंस के प्रदेश सासंदो और बीएपी के सांसदों का पार्टी की तरफ से स्वागत एंव सम्मान किया जाएगा ।
वही बैठक की अध्यक्षता विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली करेगे। बैठक सांय 4 बजे जयपुर के एक होटल मे होगी। जिसमें भजनलाल सरकार को विभिन्न जनहित के मुदौ पर घेरने को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद सांय 5 बजे से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायको का प्रशिक्षण सत्र होगा । इसके अलावा पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की अध्यक्षता में इंडिया अलायंस के प्रदेश सासंदो और बीएपी के सांसदों का पार्टी की तरफ से स्वागत एंव सम्मान किया जाएगा। वही बैठक में उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
अभी राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। वही भजनलाल सरकार भी अपना पहला बजट 10 जुलाई को पेश करेगी। लेकीन कांग्रेस ने ठीक बजट से पहले सरकार को घेरने की पुरी तैयारी कर रही है।