वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज का पहला मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने मोहाली मे हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से पहले वनडे में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए और टीम इंडिया को जीत दिलाई। कल 22 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
रन चेस करने में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। गिल और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। भारत आईसीसी की टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले ही नंबर-1 पर थी। अब उसने वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल करके यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
भारत ऐसी दूसरी टीम है। जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया है। आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ऐसा कर पाई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। आखिरी 2 में से एक भी मुकाबला जीतने पर टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर ही रहेगी। इस सिचुएशन में भारत के 116 और पाकिस्तान के 115 पॉइंट्स होंगे।
अगर भारत आखिरी दोनों वनडे जीतने में कामयाब हो जाता है तो टीम पहले नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी।