द नगरी न्यूज़ डेस्क : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है, वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेले जा रहे हैं, लेकिन यहां की पिच गेंदबाजों के अनुकूल होने की वजह से बड़े स्कोर देखना मानो सपना ही रह गया है, लेकिन इन पिच की वजह से छोटी टीमें भी बड़ी टीमों को कांटे की टक्कर दे रही है, जिसका नजारा अब तक हुए मैचों में साफ देखा जा सकता है, इसके साथ ही कई बड़े उलटफेर भी अब तक इस वर्ल्ड कप में देखे जा चुके हैं, लेकिन बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर की एक छोटी की गलती की वजह से एक बड़ा अपसेट होने से रह गया
न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से रोमांच ने अपनी हदें पार की, ये मुकाबले दो बड़ी टीमों के बीच नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका सरिखी टीम जिसे ट्रॉफी की सशक्त दावेदार माना जा रहा है तो वहीं बांग्लादेश जो बड़ी टीमों के सपनों के साथ हमेशा खिलवाड़ करने के लिए मानी जाती है, कुछ ऐसा ही 10 जून को हुए मुकाबले में देखने को मिला, हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 4 रन से जीता, लेकिन ये मुकाबले कहीं ना कहीं अंपायर के एक खराब फैसले के लिए जाना जाएगा जिसने बांग्लादेश की झोली में नजर आ रही जीत को दूर कर दिया
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश एक समय 16 ओवर में 4 विकेट खोलकर 84 रन बनाकर आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी, महमदुल्ला और हरदोई क्रीज पर थे, 17वें ओवर की दूसरी गेंद जो बार्टमैन डाल रहे थे महमदुल्ला के पैड से टकराकर बाउंड्री से बाहर चली गई लेकिन अंपायर द्वारा LBW आउट करार दिया गया जिसे महमदुल्ला ने रिव्यू किया, साफ नजर आ रहा था की गेंद स्टंप से काफी दूर थी, लेकिन अंपायर द्वारा महमदुल्ला को आउट देने के चलते बॉल डेड हो गई और बांग्लादेश के खाते में 4 रन नहीं जुड़े और अंत में ये 4 रन ही बांग्लादेश की हार का अंतर रहा
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब रिजा हेंड्रिक्स शून्य, डी-कॉक 18 रन, मार्करम 4 रन, स्टब्स शून्य पर आउट हुए, हालांकि क्लासेन 46 रन और डेविड मिलर 29 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 113 रनों तक पहुंची, बांग्लादेश के लिए तंजीम 3 विकेट, तस्कीन 2 विकेट और हसन ने 1 विकेट लिया
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी, हालांकि तंजीद हसन 9 रन, सांतो 14 रन, लिटन दास 9 रन, शाकिब 3 रन जल्दी आउट हुए, लेकिन ह्रदोई 37 रन और महमदुल्ला ने 20 रन बनाकर संघर्ष किया, अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी, लेकिन बांग्लादेश 4 रनों से हार गई