वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारतीय टीम ने 16 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने आउट कराया। बता दें टिम साउदी ने रोहित शर्मा को वनडे पावरप्ले में 5वीं बार आउट किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की। वहीं विराट और गिल ने 40 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी जारी है।