एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज में रविवार को भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मैच होने वाला है। आज इस एशिया कप में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीम के बीच अंतिम मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। ऐसे में नियम बदलते हुए इस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। जानते हैं कि आज क्या-क्या रिकॉर्ड बन सकते हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज वनडे करियर में 13 हजार रन पूरे कर सकते हैं। अभी तक कोहली के12902 रन हैं। इस मैच में 98 रन बनाते ही कोहली अपनी 267वीं पारी में 13 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसी के साथ वे सबसे कम पारियों में 13 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।
यही नहीं, विराट कोहली 13 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के महज 5वें बैट्समैन ही बनेंगे।
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा इस मैच एक विकेट हासिल करते ही वनडे एशिया कप में भारत के विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज़ बन जाएंगे। वे अभी तक एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इरफान पठान की बराबरी पर हैं। दोनों के नाम 22 विकेट हैं।