कुछ ही देर में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होने को हैं। 44 दिन 47 मैच और 94 पारियों के बाद अब इस बात का इंतज़ार हो रहा है कि आखिर इस घमासान का चैंपियन कौन बनेगा ?
चैंपियन बनने के लिए क्रिकेट के अखाड़े में एक तरफ क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है तो दूसरी तरफ इस विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ और एक भी लीग मैच नहीं हारने वाली टीम। ऑस्ट्रेलिया और भारत, गुजरात के अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बस इंतेज़ार 2 बजे का।
आज के वर्ल्डकप फाइनल में कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं। पहला, ये वर्ल्डकप फाइनल उन दो टीमों के बीच होगा जो कुल 7 खिताब जीतने वाली टीमें हैं। ये क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब 7 खिताब जीतने वाली टीम फाइनल में एक दुसरे को टक्कर देगी। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2007 के वर्ल्डकप का था जब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच फाइनल हुआ था जहां दोनों टीमों के पास कुल 4 खिताब थे। 2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी रिकॉर्ड सेम रहा जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मैच हुआ था और तब ऑस्ट्रेलिया अकेली 4 बार की चैंपियन थी।
बता दें ऑस्ट्रेलिया 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन है तो वहीं भारत 2 बार की विश्वविजेता है।
दुसरा रिकॉर्ड, ये वर्ल्ड कप फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की बैठने की कुल क्षमता 1 लाख 32 हज़ार है। यदि आज स्टेडियम खचाखच भरा रहता है तो क्रिकेट के क्राउड अटेंडेंस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। इससे पहले क्रिकेट में सबसे ज्यादा अटेंडेंस वाला मैच IPL 2022 का फाइनल मैच था। जो इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया था। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में 1 लाख 1 हजार 566 फैंस स्टेडियम में मौजूद थे।
वर्ल्डकप का ये फाइनल डिजिटल प्लेटफार्म पर भी व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड धराशायी कर सकता है। ये मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वक़्त में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बन सकता है। इसी वर्ल्डकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान बना था जब 5.6 करोड़ लोग एक ही समय पर डिज्नी हॉट स्टार पर सेमीफाइनल मैच देख रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल में यह आंकड़ा 6 करोड़ को पार कर सकता है।
Read More >>> हम उसी तरह से खेलेंगे जैसे खेलते आये हैं – रोहित शर्मा
इतना ही नहीं, इस मैच में टीवी व्यूअरशिप के भी नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। इससे पहले टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में मैनचेस्टर में खेला गया भारत Vs पाकिस्तान मुकाबला रहा है। उस मैच को 27.3 करोड़ यूनिक व्यूअर्स ने टीवी पर देखा था। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड पहले ही टूट गया होगा। फाइनल में आंकड़ा काफी आगे जाने की उम्मीद है। टीवी व्यूअरशिप के आंकड़े टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ICC खुद जारी करेगी।
Also Read >>> रोहित की विराट सेना तैयार, ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने के लिए
आज यदि भारत वर्ल्डकप जीतता है तो सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाले देशों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। अभी भारत ICC ट्रॉफी के मामले में भारतीय टीम दो बार के वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ दुसरे नंबर पर है। भारत आज वर्ल्डकप जीतता है तो उसके 6 icc ख़िताब हो जाएँगे। पहले नंबर पर 9 ICC खिताब जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया हैं।
भारत अब तक दो वर्ल्ड कप, एक 20-20 वर्ल्ड कप और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है।
तभी कहा जा रहा है ये वर्ल्डकप फाइनल क्रिकेट में कई नए रिकॉर्ड बनाने का वर्ल्डकप फाइनल भी है।