12 साल से वर्ल्ड कप ( World Cup ) अपने हाथों में उठाने का सपना देख रही भारतीय टीम का इंतजार 19 नवम्बर 2023 को खत्म होता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) इस सपने के बीच में दीवार बनकर ऐसे खड़ी हुई की अब इस सपने को पूरा करने के लिए 4 साल और इंतजार करना पड़ेगा, वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है,
छोड़ो कल कि बाते, कल की बात पुरानी....शायद वो दिन हमारा नहीं था,,,,शायद उस दिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया था,,,,या हो सकता है कही ना कही हमारी ही कोशिश में कमी रह गई थी,,,,लेकिन कुछ भी कहो उस दिन भी वो जज्बा और जोश हमारे टीम इंडिया ( INDIA ) के खिलाडियों में ही देखने को मिला था,,,,19 नवंबर 2023 को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप कि ट्रॉफी अपने नाम की थी,,,,
लेकिन हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है, रोहित शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर करते हुए कहा, फाइनल में जो हार मिली उससे बहार निकलना मेरे लिए बहुत मुश्किल था, एक समय ऐसा आ गया था जब मैंने सोचा कि में यहां से कही बाहर चला जाऊं, लेकिन में उन सभी लोगों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने हमारा इस मुश्किल घड़ी में साथ दिया, में जब भी स्टेडियम जाता था, लोगों से मिलता था, लोगों ने हमेशा मुझे समझा, लोगों ने गुस्सा दिखने के बजाएं हमेशा प्यारा दिखाया, में उन सभी लोगों का दिल से बहुत बहुत शुक्रिया करना चाहता हूं, लोगों ने हमें सपोर्ट किया इससे हम सभी खिलाड़ियों को खासकर मुझे बहुत ताकत मिली है और मैं इसके जरिए आगे बढ़ पा रहा हूं
आगे रोहित शर्मा ने कहा हमने उस वर्ल्ड कप के लिए दिन रात एक करकर बड़ी मेहनत की थी, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी हम जो चाहते है वो हमे नहीं मिलता, तो हम निराशा हो जाते हैं, खुदको अन्दर से बिखरा हुआ महसूस करते हैं, क्यों की वो दस जीत मेरे सामने आजाती है, और मुझे अहसास होता है कि कैसे दस मैच लगातार जीतने के बाद भी हम वर्ल्ड कप हार गए
आगे रोहित शर्मा ने कहा मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मेरे लिए यह 50 ओवर का वर्ल्ड कप सबसे बड़ा था, हमने हमारी तरफ से पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद कही ना कही कमी रह गई थी, लोगों द्वारा मिला प्यार मुझे और मेरी टीम को फिर से वापस आगे बढ़ने और एक और सबसे बड़े खिताब की तलाश शुरू करने की प्रेरणा देता है, बता दें वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था, अहमदाबाद में टीम इंडिया ने टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जहां टीम इंडिया 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी, ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन का टारगेट 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फूट-फूटकर रोए थे, उस दिन हमारे खिलाडियों के आखों में जो आंसू निकले थे उनकी कीमत कभी अदा नहीं की जा सकती, उन आसुओं कि कीमत का कोई हिसाब नहीं है, और नाही कभी हो सकता है, क्यों की उस दिन हमारे खिलाडियों कि आंखो से निकले हुए आंसुओ में बहुत बड़ा हार का गम था, जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन फाइनल से पहले कि वो लगातार दस जीत हमेशा याद रहेगी, जो हमारे खिलाडियों ने हमारे देश के नाम की, वो दिन और वो वक़्त उस दिन हमारा नही था लेकिन कहते है ना कि वक़्त कभी किसी के लिए नही रुकता लेकिन किस्मत बदलती ज़रूर है, हमें हमारे खिलाडियों पर गर्व था, गर्व है,,,और हमेशा रहेगा