क्रिकेट महाकुंभ में जीत का इबारत लिखी ऑस्ट्रेलिया ने, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराते हुए छठी बार एक दिवसीय वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में हार के जख्म अभी हर हिंदुस्तानी के दिल पर हरे हैं, लेकिन इन जख्मों का बदला लेने के लिए भारतीय युवा ब्रिगेड तैयार है, जो 23 नवम्बर को होने वाली टी-20 सीरीज में भारत की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। ये मुकाबला 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला 23 नवम्बर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 26 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मुकाबला 28 नवम्बर को गुवाहाटी, चौथा मुकाबला 1 दिसम्बर रायपुर और पांचवां और अंतिम मुकाबला 3 दिसम्बर को बैंगलुरु में खेला जाएगा।
सीनियर्स को आराम, युवाओं को मौका
भारत ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज से अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, सिराज, शामी, जडेजा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव शामिल है। वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को ही टी-20 मैचों की सीरीज में शामिल किए गए हैं। टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), ईशान किशन (Ishan Kishan), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), तिलक वर्मा (Tilak Verma), रिंकु सिंह (Rinku Singh), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), अक्षर पटेल (Axar Patel), शिवम दुबे (Shivam Dubey) रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), आवेश खान (Avesh Khan), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम में जगह मिली है।
Read More >>> Worldcup Final 2023 में भारत की हार का ठीकरा देश के दो प्रधानमंत्री पर क्यों फूट रहा है ?
पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे सूर्य कुमार यादव
वर्ल्ड कप के बाद होने जा रही टी-20 सीरीज में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया है, तो वहीं सूर्य कुमार यादव पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
युवाओं के सामने ऑस्ट्रेलिया का अनुभव
Also Read >>> हरभजन सिंह को मंहगी पड़ सकती हैं कमेंट्री
हालांकि वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभव और युवा जोश नजर आ रहा है। टीम की कप्तानी अनुभवी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को सौंपी गई है तो वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith), ट्रेविस डेविड (Travis Head), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), एडम जाम्पा (Adam Zampa), स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) टीम में नजर आएंगे।