अगस्त में हो रहे एशिया कप के लिए BCCI ने सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे और हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है, जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।
नंबर-4 पर श्रेयस के साथ सूर्यकुमार यादव और 20 साल के तिलक वर्मा का भी टीम में चयन हुआ है। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। जिसमें संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
बीसीसीआई की नई दिल्ली में मीटिंग होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम के बारे में जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर उपस्थित रहे।
ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर को भी टीम में चुना गया है। वहीं स्पिनर्स में कुलदीप यादव का भी चयन हुआ, युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। चहल ने वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी वनडे नहीं खेला था, जबकि कुलदीप को लिमिटेड ओवर्स के 8 में से 7 में मौका मिला था।
बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर खेलेगा। एशिया कप में भारत के साथ ग्रुप A में पाकिस्तान और नेपाल रखा गया है। वहीं, ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है।
अभी जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। बीते कल तक भारत ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाना है।
बुमराह, तिलक, सैमसन और प्रसिद्ध आयरलैंड से भारत लौट जाएंगे। तीनों खिलाड़ी 25 अगस्त को बेंगलुरु में एशिया कप में शामिल टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगे। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैम्प 23 अगस्त से शुरू होगा। इसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं जबकि इन सभी को एशिया कप की टीम में चुना गया है। रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि वेस्टइंडीज में आखिरी 2 वनडे के लिए टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप विकेटकीपर- संजू सैमसन।
एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। मेजबानी कर रही टीम पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मैच मुल्तान में खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा और 4 सितंबर को टीम नेपाल से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 3-3 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। यहां से 4 टीमें क्वालिफाई कर सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-4 स्टेज से 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल कोलंबो में होगा।