भारत India और ऑस्ट्रेलिया Australia के बीच खेले गए चौथे T-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए सीरीज पर 3-1 से बढ़त बनाते हुए कब्जा जमा लिया है, रायपुर Raipur में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी, भारत की जीत में उभरते हुए रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी का अहम योगदान रहा...
लगातार तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी रही, पावरप्ले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए, जायसवाल yashasvi jaiswal 37 रन बनाकर पावरप्ले की अंतिम गेंद पर आउट हुए, वहीं टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर shreyas iyer का बल्ला खामोश रहा और वो महज 8 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav भी महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन हो गया था, लेकिन इसके बाद गायकवाड़ Rituraj Gaikwad 32 रन, रिंकू सिंह Rinku Singh 46 रन और जितेश शर्मा Jitesh Sharma ने शानदार 35 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया आसानी से लक्ष्य हासिल करने की संभावना नजर आ रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेरा रवि बिश्नोई Ravi Bishnoi और अक्षर पटेल Axar Patel ने, रवि बिश्नोई ने चौथे ही ओवर में जोश फिलिप Josh Philippe को आउट करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद अक्षर पटेल ने पांचवें ओवर में ट्रेस हेड travis head और 7वें ओवर में हार्डी Aaron hardie का विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया, हालांकि हेड ने 31 रन और मैथ्यू वेड Wade ने 36 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए, ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट, दीपक चाहर Deepak Chahar ने 2 विकेट, रवि बिश्नोई और आवेश खान Avesh Khan ने 1-1 विकेट लिया
अपनी बल्लेबाजी में खास पहचान बना सके युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की अभी तक अंतिम के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की छवि ही मानी जाती थी, लेकिन चौथे टी-20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने बता दिया की वो सूझबूझ से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, 63 पर 3 विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ का साथ देने आए रिंकू ने सूझबूझ भरी पारी खेली, गायकवाड़ के आउट होने के बाद जितेश शर्मा के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, रिंकू सिंह ने शानदार 46 रनों की पारी खेली