भारत India और ऑस्ट्रेलिया Australia के बीच खेले गए तीसरे T-20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की इस हार को लेकर अब दर्शकों के गुस्से का सामना भारतीय टीम को करना पड़ा है, 222 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने के बाद भी भारत की 5 विकेट से हार दर्शक हजम नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही भारत की हार का ठिकरा तीन खिलाड़ियों पर फोड़ा जा रहा है, जिसमें पहले नम्बर पर सूर्य कुमार यादव Surya Kumar Yadav के सिर फोड़ा जा रहा है, लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी की सूर्य कु्मार यादव के साथ ही दो ऐसे और खिलाड़ी हैं जो भारत की हार की मुख्य वजह रहे हैं.
15वें ओवर तक भारत अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था, हालांकि एक छोर पर ग्लेन मैक्सवेल Glen Maxwell शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर कोई साथ नहीं मिल रहा था, अंत के 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 80 रनों की जरुरत थी, साथ ही भारत की जीत नजर आ रही थी, वहीं 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए प्रसिद्ध कृष्णा prasidh krishna की 5वीं गेंद पर मैथ्य वेड Matthew Wade का एक आसान कैच उछला जिसे सूर्य कुमार यादव नहीं पकड़ पाए, उस समय मैथ्यू वैड 5 रन पर थे, जिसके बाद वैड ने 16 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेल जिसमें 3 चौके और 1 छक्का भी शामिल था
अंत के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 43 रनों की जरुरत थी, और गेंद सौंपी गई अक्षर पटेल Akar Patel को, इस ओवर में पटेल ने 22 रन खर्च किए, लेकिन 22 रन से ज्यादा नुकसान ईशान किशन ishan kishan की खराब अपील और विकेटकीपिंग रही, ईशान किशन ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टंपिंग की जोरदार अपील की, जब थर्ड अंपायर के पास रिव्यू गया तो अंपायर ने पाया की किशन ने गेंद विकेट से आगे पकड़ी थी जिसके बाद थर्ड अंपायर ने गेंद को नो बॉल No Ball करार दिया, और अगली ही गेंद पर वेड ने गगनचुंबी छक्का जड़ा, बात यहीं खत्म नहीं हुई, अंतिम गेंद पर इशान किशन की खराब कीपिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया को 4 रन बाई के मिले
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर ईशान किशन की खराब विकेटकीपिंग के चलते मिले 4 बाई के रन मैच में निर्णायक भूमिका निभाते हुए नजर आए, ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रनों की आवश्यकता थी, तो वहीं पहली पांच गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बना लिए, और अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने चौका जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई, लेकिन अगर 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर बाई के चार रन ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिले होते तो मैच का परिणाम कुछ और रह सकता था, क्योंकि अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जगह 6 रनों की आवश्यकता रहती और चौका लगने के बाद भी भारत 1 रन से जीत दर्ज कर सकता था