वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, बीसीसीआई ने मैराथन बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की तो वहीं 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में रखा गया है, टीम की कमान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) को सौंपी गई है,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने अहमदाबाद में लंबे-चौड़े मंथन के बाद टीम का ऐलान किया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की, आखिरकार लम्बी बैठक के बाद 15 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए नामों पर मुहर लगी,
टी20 विश्व कप 2024 की अगर बात की जाए तो इसका आगाज 2 जून से होगा, 2 जून को अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा, तो वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके साथ ही भारत वर्ल्ड कप में कुल 5 लीग मुकाबले खेलेगा तो 9 जून को भारत और पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा
15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगर बात की जाए तो रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), विराट कोहली ( Virat Kohli ) , सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav ) ( SKY ) , ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) (विकेटकीपर),संजू सैमसन ( Sanju Samson ) (विकेटकीपर), शिवम दुबे ( Shivam Dube ), हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), कुलदीप यादव ( Kuldeep yadav ) , जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) , अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) , मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj ) को शामिल किया गया है, इसके साथ ही चार खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में रखा गया है जिनमें शुभमन गिल ( Shubman Gill ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ), खलील अहमद ( Khaleel Ahmed ) , आवेश खान ( Avesh Khan )
मुम्बई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम की उप कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या नजर आएंगे. वहीं टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है. टीम में केएल राहुल को मौका नहीं मिला है.
टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी, टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा
आयरलैंड न्यूयॉर्क 5 जून
पाकिस्तान न्यूयॉर्क 9 जून
अमेरिका न्यूयॉर्क 12 जून
कनाडा फ्लोरिडा 15 जून
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा, टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डलास में होगा, फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा, सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे