गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में मानो विराट कोहली ( Virat Kohli ) और विल जैक्स ( Will Jacks ) 7 हार का बदला एक ही मैच में निकालने उतरे हो, जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का पहाड़ आरसीबी के सामने खड़ा किया, लेकिन आज दिन आरसीबी का था, आरसीबी ने महज 1 विकेट खोकर 16 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए शानदार जीत प्राप्त की, वहीं विक जैक्स ने महज 41 गेंदों पर 10 छक्के और 5 चौके की मदद से 100 रनों की पारी खेली, विराट ने 44 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ( NMS ) में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bengaluru ) ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, आरसीबी ( RCB ) के गेंदबाजों ने इस फैसले को उस समय सही किया जब पहले ही ओवर में स्वप्निल सिंह ( Swapnil Singh ) ने रिद्धिमान साह ( W Saha ) को महज 5 रन पर आउट किया, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ( Shubman Gill ) भी ज्यादा नहीं चल पाए और 16 रनों के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल ( Maxwell ) का शिकार बने, एक समय 45 पर 2 विकेट गंवाकर गुजरात संकट में थी
45 रनों पर दो विकेट खोने के बाद साई सुदर्शन ( Sai Sudharsan ) और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans ) की पारी को संभाला, साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली तो वहीं शाहरुख खान ने महज 30 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए तेजी से रन बनाए, अंतिम के ओवर्स में डेविड मिलर ( David Miller ) ने 19 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलते हुए गुजरात की पारी को 200 रन तक पहुंचाया
विल जैक्स का बरपा कहर
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसीस ( Faf Du Plessis ) ने तेजी से 12 गेंदों पर 24 रन बनाए, फाफ साई किशोर ( Sai Kishor ) के शिकार बने, इसके बाद क्रीज पर आए विल जैक्स ने संभलते हुए विराट का साथ दिया, 13 ओवर तक दोनों ने 10 की रन औसत से 134 रन बनाए, लेकिन इसके बाद विल जैक्स ने अपने हाथ खोलने शुरू किए, अंतिम के 83 रनों में से महज 7 रन ही विराट कोहली ने बनाए, वहीं विल जैक्स ने 76 रन बनाए
13 ओवर तक आरसीबी 1 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, विराट कोहली 41 गेंदों पर 66 रन तो विल जैक्स 25 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन इसके बाद विल जैक्स ने जो पारी खेली वो किसी चमत्कार से कम नहीं थी, विल जैक्स और विराट ने अगले तीन ओवर्स में ही 72 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली
विल जैक्स ने धीमी शुरुआत करते हुए अर्द्धशतक 31 गेंदों पर पूरा किया, लेकिन इसके बाद विल जैक्स ने गेंद के ऐसे धागे उधेड़े की 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर डाला, इस दौरान विल जैक्स और विराट कोहली ने ने नूर अहमद के ओवर में 14 रन, मोहित शर्मा के ओवर में 29 रन और राशिद खान के ओवर में 29 रन बनाते हुए जीत हासिल की
फाफ के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान विराट ने 3 छक्के और 6 चौके जड़े, आरसीबी ने महज 1 विकेट खोकर 16 ओवर में 201 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया