भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऐसा इतिहास रच दिया है जो किसी भी अन्य टीम द्वारा तोड़ना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है, कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में शुरूआत के ढाई दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन भारत ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की की एक नया इतिहास बना डाला है, भारत की ओर से 2001 के बाद सबसे तेज टीम शतक जड़ा, भारत की ओर से शुरूआती 100 रन महज 62 गेंदों पर एक विकेट खोकर बना डाले जो एक इतिहास है
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम का फैसला सही साबित हुआ था, हालांकि पहले दिन 35 ओवर के खेल के बाद बारिश शुरू हुई उस समय बांग्लादेश टीम 107 रनों पर 3 विकेट पर थी, लेकिन इसके बाद ढाई दिन तक खराब मौसम के चलते खेल नहीं हो पाया, आज चौथे दिन बांग्लादेश अपनी पहली पारी में महज 126 रन ही ओर जोड़ सकी और पूरी टीम 233 रनों पर ऑल आउट हो गई, बुमराह ने 3 विकेट, सिराज-अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए, जडेजा को 1 सफलता मिली
चौथे दिन बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद पहली पारी की शुरुआत भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में की, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले 3 ओवर में भी भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच दिया, रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर मेहंदी हसन मिर्जा का शिकार बने लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी जारी रही, जायसवाल ने महज 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा