पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे, टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। रहाणे ने अब तक भारत के लिए 82 टेस्ट मैच, 90 वन डे मैच और 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 14 शतक लगाए हैं।
आईपीएल में रहाणे काफी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और फिलहाल चेन्नई सुपर किंग से खेलते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कुछ मैच में कप्तानी भी की है।
Read More >>> गौतम गंभीर की केकेआर में हुई वापसी
कुछ टाइम से टीम से बाहर चल रहे रहाणे का फॉर्म टीम इंडिया और मैनेजमेंट के लिए सिर दर्द बना हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मैनेजमेंट आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहाणे को टेस्ट सीरीज से ड्राप कर सकता है और यंगस्टर को मौका दे सकता है। बता दें रहाणे डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम का हिस्सा हुआ करते थे।