भारतीय टीम ने बीते कल न्यूज़ीलैंड पर धमाकेदार जीत हासिल कर वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम के विराट खिलाड़ी यानी विराट कोहली ने वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड कायम किये। विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के भी कई रिकॉर्ड धराशायी कर दिए।
अब तक एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। वहीं वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही था। लेकिन अब ये दोनों रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम कर लिए हैं।
Read More >>> सचिन तेंदुलकर के पैर छूने का ये आशीर्वाद मिला विराट कोहली को
पहला रिकॉर्ड, विराट कोहली एकदिवसीय मैचों 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने वनडे के क्रिकेट इतिहास में 49 शतक लगाए थे।
विराट कोहली ने यहां भी अपने हीरो और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन के 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब 711 रन बना लिए हैं जबकि अभी वर्ल्डकप फाइनल मैच बाकी है। सचिन ने 673 रन 2003 के वर्ल्डकप में बनाए थे।
Also Read >>> एक साथ दो रिकॉर्ड तोड़े सचिन तेंदुलकर के विराट कोहली ने
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अब कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा और उनके हीरो सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं।