द नगरी न्यूज़ डेस्क : 6 जून को आचार संहिता खत्म होने के साथ ही युवा बेरोजगारों के लिए भर्तियों का रास्ता खुलेगा, इसको लेकर राज्य सरकार और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है, आने वाले समय की बात की जाए तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करीब 30 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवा जाएगा, इसके साथ ही बोर्ड पर बड़ी जिम्मेदारी इन परीक्षाओं को पारदर्शी रूप से करवाने की भी रहेगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) की ओर से भर्ती परीक्षाओं को पूरी तरह से पारदर्शी करवाने साथ ही फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अपनी कमर कस ली है, इसके साथ ही आने वाली भर्ती परीक्षाओं में बोर्ड कुछ नये और अनूठे प्रयोग भी करने जा रहा है, आपको बता दें की बोर्ड की ओर से आने वाले समय में होने वाली परीक्षाओं को हाईब्रिड मोड पर करवाने का फैसला लिया गया है, इसके साथ ही ओएमआर शीट को लेकर बड़ी कवायद की जा रही है, गुजराज की तर्ज पर परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को ऑनलाइन किया जाएगा, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की माने तो परीक्षाओं को पारदर्शी रूप से करवाने साथ ही परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार की ओर से सख्त हिदायत है, ऐसे में परीक्षार्थियों के मन में बोर्ड के प्रति विश्वास बढ़े इसको लेकर भी बोर्ड काम कर रहा है,
वर्तमान में गुजरात में ओएमआर ( OMR ) शीट ऑनलाइन उपलब्ध कराने का प्रावधान है, कर्मचारी चयन बोर्ड वहां के सिस्टम का अध्ययन कर रहा है, युवा बेरोजगारों द्वारा बोर्ड पर ओएमआर सीट में हेरफेर करने के आरोप लगते हैं, इससे बचने के लिए बोर्ड ने इसको ऑनलाइन करने की कवायद शुरू कर चुका है, भर्ती परीक्षा के लिए जैसे ही ओएमआर शीट बोर्ड कार्यालय में आएगी, उनको 2 से 4 दिन में स्कैन करके अभ्यर्थी के एसएसओ आईडी पर उपलब्ध करा दी जाएगी, यह पूरी कवायद प्रारंभिक आंसर की जारी होने से पहले ही पूरी कर ली जाएगी, बोर्ड ने ओएमआर शीट को स्कैन करने के लिए कार्यालय में खुद का पूरा सिस्टम तैयार कर लिया है, वर्तमान में परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी उपलब्ध कराई जाती है