बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटाकर फाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारत की जीत के जश्न में रोहित शर्मा का 12 साल पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है।
जहां उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा न बनने से मैं वास्तव में बहुत निराश हूं। मुझे यहां से मूव ऑन करने की जरूरत है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये एक बड़ा झटका था। बता दें भारत की जीत के बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।