जयपुर—34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच भिडंत होगी। मंगलवार को टूर्नामेंट के दो सेमी—फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइलन में राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 4 विकेट से हराया। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मोहित सैनी ने 116 रन, अजमेर सिंह 94 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान की ओर से गेंदबाज भेराराम ने 5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट एवं नरेश गहलोत ने 7 ओवर्स में 56 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से हरजीत सिंह ने 85 आदर्श शर्मा ने 68 एवं सौरभ चौहान ने 52 रनों की पारी खेली और राजस्थान ने लक्ष्य 37.2 ओवर मे 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के गेंदबाज एके सिंह ने 8 ओवर्स में 44 रन देकर 2 विकेट एवं अपूर्व, किरपाल एवं मोहित सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किया। राजस्थान के बैटर हरिजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जयपुरिया ग्राउण्ड पर 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
दूसरे सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल ने गुजरात को 144 रन से हराया। पश्चिम बंगाल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 292 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की ओर से सौगत दत्त 83 रन, आदित्य वर्मा 50 रन एवं अभिषेक चौधरी ने 44 रन बनाए। गुजरात के गेंदबाज मेहुल पटेल ने 65 रन देकर 2 विकेट, भावेश बारिया ने 60 रन देकर 3 विकेट एवं चिराग जानी एवं विजय कादीवार ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में गुजरात की टीम 31 ओवर्स में 148 रन पर ढेर हो गई। गुजरात की ओर से जेसल कारिया 58 रन, एवं ध्रुव रावल ने 30 रन बनाए। वहीं पश्चिम बंगाल के गेंदबाज अयान भट्टाचार्य ने 3 विकेट, अनुराग तिवारी एवं सौगत दत्त ने 2-2 विकेट लिया। हरफनमौला खेल के लिए सौगत दत्त को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।