आईपीएल ( IPL ) 2024 का सीजन खेला जा रहा है, इस सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट के रोमांच की हदें पा हो चुकी है, चौके और छक्कों की बारिश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है तो आए दिन टूट रहे रिकॉर्ड ने भी इस लीग को देश की अन्य क्रिकेट लीग से काफी आगे खड़ा कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी मैदान पर कुछ ऐसा हो रहा है जिसके चलते दर्शकों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है, अब तक हुए विवादित फैसलों में से दो फैसले ऐसे हैं जिसके बाद अब थर्ड अंपायरिंग के नियमों में बदलाव की मांग उठने लगी है
21 अप्रैल को आईपीएल का 36वां मुकाबला कोलकाता में RCB और KKR के बीच खेला गया, ये मुकाबला जितना रोमांचक था उतना ही विवादों से घिरा रहा, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इस मुकाबले में विराट कोहली ( Virat Kohli ) का आउट होना थर्ड अंपायर के फैसले पर सवालिया निशान खड़ा करता है, हर्षित राणा ( Harshit Rana ) के ओवर की पहली गेंद फुल टॉस थी, जिस पर विराट आउट हुए, विराट ने फैसले को चुनौती दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने विराट को आउट दिया, जिसके बाद विराट काफी नाराज भी हुए, हालांकि RCB को इस रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा
7 मई को दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में थर्ड अंपायर ( Third Umpire ) के एक और विवादित फैसले का खामियाजा राजस्थान रॉयल्स ( RR ) की टीम को भुगतना पड़ा, दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 222 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की खराब शुरूआत रही, लेकिन संजू सैमसन ( Sanju Samson ) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया, लेकिन 16वें ओवर में मुकेश कुमार ( Mukesh Kumar ) की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने के लिए संजू ने शॉट मारा, लेकिन बाउंड्री लाइन पर शाई होप ( Shai Hope ) द्वारा कैच लपक दिया गया, थर्ड अंपायर को फैसला रैफर करने के बाद महज 1 मिनट में ही थर्ड अंपायर ने संजू सैमसन को आउट करार दे दिया, जबकि साफ नजर आ रहा था की शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू रहा था, ये फैसला भी काफी विवादों में रहा, हालांकि राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला 20 रनों से हार गई