एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के तीसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हो रहे है। जहां पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। मैदान में विराट कोहली और केएल राहुल जमे हुए थे।
इसके बाद से मैच बारिश के कारण रुका हुआ था। हालांकि बारिश रुक चुकी है, लेकिन अब भी हल्की बूंदाबांदी जारी है। ग्राउंड स्टाफ पानी हटाने में जुटा है।
शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शाबाद खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शाबाद खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।