एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम चुनी जा चुकी है। जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। अब इस पर उनकी पत्नी और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कड़ा सवाल किया है। धनश्री वर्मा ने किसी का नाम लिए बिना ही अपने पति के टीम में चयन नहीं किये जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख कर कहा, 'अब मैं गंभीरता से इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। क्या अत्यधिक विनम्र और इंट्रोवर्ट होना आपकी ग्रोथ के लिए नुकसानदायक है? या हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक्सट्रोवर्ट और स्ट्रीट स्मार्ट बनना होगा।'
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भारत की गेंदबाजों में छह तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया हैं। वहीं चहल को बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर जब मुख्य चयनकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम में एक साथ दो कलाई के स्पिनरों का होना मुमकिन नहीं है। कुलदीप कई मायनों में चहल से कहीं आगे हैं और वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, टीम से अभी-अभी जुड़े अजीत अगरकर ने कहा, 'वे बेशक भारत के एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन कभी-कभी हमें टीम के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए बेहतर फैसला लेना होता है। अक्षर पटेल भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे गेंदबाज़ी के साथ-साथ अच्छी-खासी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव लगातार गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो ऐसे में, दो कलाई के स्पिनरों को टीम में एक साथ रखना मुश्किल हो जाता है और साथ ही टीम कॉम्बिनेशन भी ख़राब होता है।'
वहीं आंकड़ों को देखा जाएं तो कुलदीप यादव लगातार अच्छा खेल रहे हैं, उन्होंने 2022 की शुरुआत से अब तक 19 वनडे मैचों में कुल 34 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ, चहल ने इस साल केवल दो वनडे मैच खेले हैं और केवल तीन विकेट लिए हैं। एक समय था जब कुलदीप और चहल दोनों वनडे मैचों में एक साथ खेलते थे, लेकिन अब भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार के कारण केवल एक के लिए ही जगह बची है।
जब चहल को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किए जाने पर कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अश्विन-चहल और सुंदर सभी वर्ल्ड कप योजना का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा, ''इनके अभी टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। हमें यह फैसला इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि हम सिर्फ 17 खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल कर सकते थे।''