वर्ल्डकप 2023 में अब तक नहीं हारने वाली टीम इंडिया का विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत टीम न्यूज़ीलैंड से होने वाला है। ये मुकाबला भारत के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला, क्योंकि ICC टूर्नामेंट्स में भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं रहा है। हालांकि, इस वर्ल्डकप के लीग मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को भारत ने 6 विकेट से हराकर अपने जीत के अभियान को बरकरार रखा था।
ICC टूर्नामेंट्स में अच्छे रिकार्ड्स के चलते ही सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और वो इस विश्वकप की अजेय टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अब तक ICC टूर्नामेंट्स में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अभी तक 15 बार आमने-सामने हुए हैं। जिसमें भारत ने मात्र 4 मुकाबले जीते हैं तो वहीं न्यूज़ीलैंड ने 10 बार बाज़ी मारी, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
भारत ने इस वर्ल्डकप के पिछले पांचों मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वहीं न्यूज़ीलैंड को पिछले 5 मैच में 4 में हार का सामना करना पड़ा। लीग मैचों के अपने अंतिम मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हराते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
सेमीफाइनल में भारत से लोहा लेने वाली न्यूज़ीलैंड टीम वही टीम है जिसने भारतीय टीम को 2019 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में हराते हुए चैंपियन बनने के सपने को तोड़ा था। तो इस बार न्यूज़ीलैंड से बदला लेने का भरपूर मौका भारतीय टीम के पास है। लेकिन न्यूज़ीलैंड को कम आंकना भारत को बहुत भारी पड़ सकता है।