भारत ( INDIA ) और दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में युवा भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका तिनके की तरह उड़ गई, जोहानिसबर्ग ( Johannesburg ) में खेले गए तीसरे और अंतिम T20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों की करारी शिकस्त दी, इसके साथ ही भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ( Surya Kumar Yadav ) टी-20 में दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने, इसके साथ ही कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ) ने 17 रन पर 5 विकेट लेते हुए अपने टी-20 करियर में बेस्ट परफॉर्मेंस भी दी
जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल (Shubman Gill ) महज 8 रन बनाकर आउट हुए, और अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा ( Tilak Verma ) शून्य पर आउट हुए, इसके बाद क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव ने यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की, जायसवाल 60 रन बनाकर आउट हुए, रिंकू सिंह ( Rinku Singh ) ने 14 रनों की पारी खेली
पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया, धीमा शुरूआत के बाद सूर्य कुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका में टी-20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी सूर्य कुमार यादव बने, सूर्य कुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 8 छक्के जड़े
सूर्य कुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए, 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहली झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब मुकेश कुमार ( Mukesh Kumar ) ने ब्रेटज्की ( Breetzke ) को 4 रन पर बोल्ड किया, इसके बाद नियमित अंतराल में दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरते रहे, अफ्रीका की ओर से मारक्रम ( Markram ) ने 25 रन, मिलर ( Miller ) ने 35 रन की पारी खेली, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 13.5 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई
भारत के स्टार गेंदबाज गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी चाइनामैन गेंदबाजी के जाल में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया जिससे वो बाहर नहीं निकल पाए, कुलदीप ने महज 2.5 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में 17 रन देकर 5 विकेट लिए, इसके साथ ही कुलदीप यादव ने इस प्रदर्शन के चलते करियर की बेस्ट स्पेल भी की
पहला मुकाबला बारिश के चलते धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन तीसरा और अंतिम मुकाबला 106 रनों से जीतने के बाद भारत ने श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म की