द नगरी न्यूज़ डेस्क (दीपेंद्र कुमावत)।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (Skill Employment And Entrepreneurship) के सीएमडी पीसी किशन (Pc Kishan) ने बताया कि गत दिनों दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्किल्स 2023-24’ में विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान के प्रतिभागियों ने 19 पदक जीते, किशन ने बताया कि ‘इंडिया स्किल्स’ (Skill India) के तहत राज्य स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिता के विजेता 29 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज और 9 ‘मेडल ऑफ एक्सीलेंस’ जीते।
केमिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Chemical Laboratory Technology) में पिलानी के श्रेयांश शर्मा (Shreyansh Sharma) और वूवन फैब्रिक डिजाइन डेवलपमेंट (Woven Fabric Design and Development) में जोधपुर की पारुल ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। इन विजेताओं को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
पीसी किशन ने बताया कि सीएनसी मिलिंग में जयपुर (jaipur) के विपुल महेश्वरी (Vipul Maheshwari), हेयरड्रेसिंग में नागौर की कविता शर्मा (Kavita Sharma), ज्वेलरी में जयपुर के मनीष खुदिया (Manish Khudiya) और लॉजिस्टिक्स एंड फ्रेट फॉरवर्डिंग में निष्ठा चौहान (Nishtha Chauhan) ने सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी में चूरू जिले के लंकेश सैनी, (Lankesh Saini) वेब टेक्नोलॉजीज में कार्तिक प्रजापत (Kartik Prajapat) और योगा में बूंदी के प्रांशु गहलोत (Pranshu Gehlot) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पीसी किशन ने बताया कि बेकरी में जयपुर की मोनिमा पुरी (Monima Puri), क्लाउड कंप्यूटिंग में जोधपुर के दीपक गंगवानी (Deepak Gangwani), कुकिंग में जयपुर के जस्मीत मेहता (Jasmeet Mehta), साइबर सिक्योरिटी में जोधपुर के कपिल इनानिया (Kapil Inaniya), इलेक्ट्रॉनिक्स में जोधपुर के हर्षवर्धन गहलोत (Harshvardhan Gehlot), इनफॉर्मेशन नेटवर्क कैबलिंग में जयपुर के शुभम कुमावत (Shubham Kumawat) एवं रिन्यूएबल एनर्जी में नागौर के मोहम्मद साजिद (Muhammed Sajid) ने ‘मेडल ऑफ एक्सीलेंस’ जीता।