नवाजुद्दीन सिद्दकी और अनुराग कश्यप ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’,‘रमन राघव 2.0’ और सेक्रेड गेम्स में साथ नज़र आए थे। जिस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब ये जोड़ी फिल्म ‘हड्डी’ में फिर से साथ नजर आएँगी।
लेकिन इस बार अनुराग नवाज को डायरेक्ट करते नहीं, बल्कि उनके सामने विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। ‘हड्डी’ में नवाज पहली बार एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं।
हिंदी सिनेमा में ट्रांसजेंडरों के दर्द और उनकी तकलीफों को दिखाती कई फिल्में आई हैं। लेकिन ‘हड्डी’ कई मायने में अलग है। ये फिल्म दिल्ली-नोएडा के भीतर ट्रांसजेंडरों की दुनिया के बीच बसी अपराध की दुनिया को नंगे अवतार में पेश करती है।