बॉलीवुड में सभी स्टार्स के पास उनकी वैनिटी वैन है। किसी के पास महंगी है तो किसी के पास थोड़ी चीप, लेकिन आज मैं आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताउंगी जिनके पास इंडिया की सबसे महंगी वैनिटी वैन है।
पहले हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान, जिनके पास Volvo BR9 की वैनिटी वैन हैं। जिसकी प्राइस लगभग पांच करोड़ है।
दूसरे हैं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, जिनकी वैनिटी वैन की कीमत चार करोड़ रूपए है।
तीसरे हैं ऋतिक रोशन, जो Mercedes V-Class की वैनिटी वैन इस्तेमाल करते है। जिसकी प्राइस तीन करोड़ रूपये बताई जा रही है।
इस लिस्ट की आखिरी है, एक्ट्रेस आलिया भट्ट की वैनिटी वैन , जिसकी कीमत 75 करोड़ रूपये है।