पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपनी बेहतरीन सिंगिंग से लोगों का दिल जीता है। इन दिनों वे अपने नए गाने 'लेके प्रभु का नाम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अरिजीत सिंह ने ये गाना सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के लिए गाया है। ये पहला मौका है जब अरिजीत ने सलमान खान के लिए कोई गाना गया है। इसी बीच अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Read More >>> बेटी को हुई पिता की चिंता
दरअसल, अरिजीत सिंह के फैन ने सेल्फी लेने के लिए उनके पीछा किया। इस पर वे अपने फैन से नाराज दिखे, इसके बाद गाड़ी में बैठे अरिजीत सिंह ने कहा, 'कितनी बार हॉर्न बजाया है? कितने साल के हो?' तुमको पता है कि कितनी बार हॉर्न बजाया?' इन सब चीजों से कितनी दिक्कत होती है।
तुमने ये सब बस इसलिए किया ताकि मेरे साथ फोटो खिंचवा सको, चलो पहले फोटो ही खींच लते हैं, बाकी सबको यहीं रोक दें ताकि तुम सेल्फी ले सको, अब मैं तुम्हें बिना सेल्फी लिए जाने नहीं दूंगा, चलो पहले फोटो ही खींच लेते हैं।