कॉमेडी एंकर और बेहद टैलेंटेड डांसर राघव जुयाल (Raghav Juyaal) को अभी तक हम दर्शकों ने सिर्फ एक्टिंग, एंकरिंग और डांस करते देखा है। लेकिन अब हम राघव जुयाल को एक विलेन के रूप में भी देखने वाले हैं।
आपको बता दे कि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन्ड एक्शन फिल्म "किल" (Kill) में राघव अपना डेब्यू एक क्रुएल और heartless विलेन के रूप में करने वाले हैं।
जब यह बात सामने आई तब करण जौहर (Karan Johar) ने राघव की जमकर तारीफ की और कहा- " मैंने राघव को हंसाते और डांस करते देखा है, जब आप उस प्यारी-सी मुस्कान वाले राघव को इस किरदार में देखेंगे तो कोई भी कह उठेगा, 'ऐसे कौन मारता है!!'। फिल्म "किल" काफी इंटरेस्टिंग होने वाली हैं।