इन दिनों राधिका मदान (Radhika Madan) की मूवी का बज बना हुआ है। किसी महिला के प्राइवेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड करके वायरल कर देना बहुत बड़ी सजा होती है। लेकिन सजा महिला के लिए होती है, दोषी कौन है, कब सजा मिलेगी, वो अलग बात है. लेकिन महिला उसी समय से अपनी सजा भुगतनी शुरू कर देती है किसी पर विश्वास करने की।
‘स्त्री’ (Stree) और' बदलापुर' (Badlapur) जैसी फिल्में देने वाले मशहूर निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की नई फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' (Sajni Shinde ka Viral Video) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मिखिल मुसले द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में निम्रत कौर (Nimrat Kaur), राधिका मदान (Radhika Madan), भाग्यश्री (BhagyaShree), सुबोध भावे और सोहम मजूमदार जैसे शानदार एक्टर्स नजर आ रहे हैं। एक वायरल वीडियो किस तरह एक शख्स की जिंदगी पर भारी पड़ता है यही फिल्म का मुख्य विषय है।
अब इस फिल्म की छोटी सी कहानी आपको बता देते है । फिल्म की कहानी मुख्य रूप से महिला टीजर सजनी शिंदे (राधिका मदान) की है, जिनकी शादी होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। इसके बाद उन्हें समाज में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इन सभी का परिणाम यह होता है कि सजनी शिंदे एक पोस्ट लिखकर घर से गायब हो जाती हैं। इस पूरे मामले की जांच करने का जिम्मा पुलिस इंस्पेक्टर निम्रत कौर को दिया जाता है। उनके सामने ऐसे तथ्य उजागर होते हैं, जिन्हें जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। क्या सजनी शिंदे ने सुसाइड कर लिया? और इस केस की गुत्थी पुलिस सुलझा पाएगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
सजनी शिंदे के रूप में राधिका मदान ने बढ़िया एक्टिंग की है। पूरी फिल्म की स्टोरी ही उनके किरदार पर टिकी है। ऐसे में अपनी अहमियत को उन्होंने काफी अच्छे से समझा और निभाया है। सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में निम्रत कौर ने शानदार एक्टिंग की है। उन्होंने हर सीन पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। वहीं भाग्यश्री ने अपना किरदार बेहद शालीनता और शिद्दत से निभाया है। उनकी स्क्रीन प्रजेंस को दर्शक काफी पसंद करेंगे।
फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है। कहानी के साथ उन्होंने किरदारों से जो काम लिया है वह काबिलेतारीफ है। फिल्म में कोई भी सीन बेमतलब का नहीं लगता है। बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सीन के तालमेल को उन्होंने काफी अच्छे से परोसा है। सजनी शिंदे का वायरल वीडियो का क्लाइमेक्स देखकर तो आप पूरी तरह हैरान रह जाएंगे।