पठान (Pathan) और जवान (Jawan) के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक तीसरी फिल्म भी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को 'मुन्नाभाई', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में बना चुके राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस साल धुआंधार हिट्स दे रहे शाहरुख का साथ होना नई फिल्म 'डंकी' (Duki) को एक पोटेंशियल ब्लॉकबस्टर बना सकता है, लेकिन अब एक ऐसी चर्चा जोर पर है। जो 'डंकी' की सेहत बिगाड़ सकती है ।
प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) भी दिसंबर में रिलीज होने जा रही है। पहले शाहरुख़ की जीरो (Zero) और KGF-1 साथ में रिलीज हुई थी और शाहरुख के कैरियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनी। दो तगड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद शाहरुख का स्टारडम इस साल अलग लेवल पर है। शाहरुख और प्रभास में से जनता किसको चुनेगी ये बड़ा सवाल है।