बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में कंगना रनौत फाइटर पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में कंगना का एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब 'तेजस' की रिलीज के साथ ही कंगना रनौत ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है।
दरअसल, कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) की शूटिंग शुरू करेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि 'तेजस' के बाद वह विजय सेतुपति (Vijay Setupati) के साथ एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी।
इस के अलावा कंगना रनौत बंगाली थिएटर लेजेंड पर बनी फिल्म 'नोटी बिनोदिनी' (Noti Binodani) फिल्म में नजर आएंगी। इन दो फिल्मों के अलावा कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' की शूटिंग शुरू करेंगी। बता दें कि डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया कि यह फिल्म नहीं बनाई जाएगी, हालांकि अब कंगना रनौत की अनाउंसमेंट से फैंस काफी खुश हैं।