सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर रियलिटी शो बिग्ग बॉस 17 (BIGG BOSS 17) में ईशा मालवीय (Isha Malviya) पहले दिन से छाई हुई है।
ईशा की पर्सनल लाइफ इस शो में पूरी तरह पब्लिक हो गई। पहले ईशा और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का रिश्ता लोगों के सामने आया। फिर दोनों एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ते हुए नज़र आये। वहीं, अब ईशा अपने करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) के साथ शो में खूब इंटीमेट हो रही है। दोनों को कई बार KISS करते हुए देखा गया है।
जिस वजह से ईशा के माता-पिता काफी ज्यादा नाराज है। वह समर्थ की वजह से ईशा को गेम में नहीं देख रहे हैं। ये खुलासा लोकेश बट्टा ने किया है। आपको बता दें लोकेश बट्टा, ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड है। बीते दिनों खबर आई थी कि ईशा मालवीय, समर्थ और अभिषेक से पहले लोकेश बट्टा को डेट कर रही थी।
अब लोकेश ने इस खबर को गलत बताया है। साथ ही लोकेश ने ईशा के माता-पिता के रिएक्शन के बारे में भी बताया। लोकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, हम दोनों कई बार सेट पर साथ ही जाते थे। मैं ईशा के घर जाकर उनके परिवार से भी मिल चुका हूं, लेकिन हम दोनों डेट नहीं कर रहे थे।