बॉलीवुड (Bollywood) इंड़स्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बीते 2 नवंबर को अपना 58th बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर शाहरुख खान के फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पसंदीदा SRK को बधाई दी।
वहीं शाहरुख खान के तमाम फैंस उनके घर मन्नत (Mannat) के बाहर पहुंचे और बर्थडे विश किया। शाहरुख खान ने भी फैंस को निराश नहीं किया और हमेशा की तरह घर की बालकनी में आकर फैंस को धनयवाद दिया और उनका शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने अपने गानों पर जमकर डांस भी किया।
शाहरुख (Shahrukh Khan Birthday) ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में शाहरुख अपनी फिल्म 'पठान' (Pathan) के गाने 'झूमे जो पठान' और फिल्म 'जवान' (Jawan) के 'रमैया वस्तावैया' गाने पर खूब थिरके।