बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बेबाकपन के लिए भी जानी जाती है। उनका आए दिन कोई ना कोई बयान चर्चा में बना रहता है।
अब वह सोशल मीडिया पर एक बार फिर मशहूर राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी से भिड़ गई है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर वायरल कंगना रनौत की एक बिकिनी तस्वीर पर अपनी राय रखी जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई। इसके बाद तो कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी पर जमकर निशाना साधा है।
ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना रनौत की बिकिनी फोटो शेयर की। इस फोटो को री-शेयर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना रनौत की मिली सिक्योरिटी पर सवाल किया। इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना रनौत के दिल्ली में रामलीला में गेस्ट बनकर रावण दहन करने पर भी सवाल किया। सुब्रमण्यम स्वामी के इस विरोध पर कंगना रनौत ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर उन पर पलटवार किया है।